भरी महफ़िल में तन्हा रहना अच्छा लगता है ,
तेरे बारे में सोचते रहना अच्छा लगता है ! .
कभी फूलों में ,कभी कलियों में ,
तुझ को ही दुन्धते रहना अच लगता है !
मेरी ज़िन्दगी कि खुशियाँ तुम्ही से हैं ,
रब से सिर्फ तुम्हें ही मांगना अच्छा लगता है !
हमारे दरमियाँ है सदियों का फासला ,
कुछ इस तरहां गुफ्तुगू करना अच्छा लगता है !
तुम्हारे बगैर ज़िन्दगी का कोई तस्सवुर नहीं है ,
कुछ इस तरहां तुम्हारी तमन्ना करना अच्छा लगता है
तुम ही को चाह ,तुम ही को चाहते हैं ,
तुम्ही को चाहते रहना अच लगता है ..